Entertainment : Aamir Khan: आमिर खान-फातिमा सना की जोड़ी एक बार फिर आएंगी साथ, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आएंगे नज़र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aamir Khan: आमिर खान-फातिमा सना की जोड़ी एक बार फिर आएंगी साथ, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आएंगे नज़र

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amir khan -fatina sana

Aamir Khan: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान में हाल ही में खुलासा किया था की वो फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। अभिनय के साथ वो अपनी आगामी फिल्म को निर्माण भी कर रहे है।

इस फिल्म के अलावा उनके पास कई सारी प्रोजेक्ट्स लाइन में है। निर्माता के तौर पर उनका एक नया प्रोजेक्ट आ रहा है। जिसमें आमिर और उनकी मूवी ‘दंगल’ की को-स्टार फातिमा सना शेख की जोड़ी साथ नज़र आएंगी।

आमिर की फिल्म में फातिमा करेंगी अभिनय

साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान और फातिमा सना शेख की जोड़ी साथ नज़र आई थी। ऐसे में अब खबर आ रही है की आमिर खान ने अपने अगले प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में फातिमा सना शेख को लिया है। फिलहाल फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

अद्वैत चंदन करेंगे फिल्म का निर्देशन

इस फिल्म को सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे। ये आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। आखिरी बार आमिर को फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान के साथ देखा गया था।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में वो फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से बॉलीवुड में अपना कमबैक करेंगे।

आमिर-जेनेलिया पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर

स्पेनिश की फिल्म कैम्पियोन्स का हिंदी रीमेक ‘सितारे जमीन पर’ होने वाला है। जिसमें आमिर के साथ अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख दिखाई देंगी। दोनों ही कलाकार पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। बता दें ये फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का रीमेक है। दर्शक इस फिल्म का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे है।

Share This Article