Entertainment : Aamir Khan Comeback: सितारे जमीन पर से करेंगे आमिर खान वापसी, शुरू हुई शूटिंग, इस दिन देगी दस्तक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aamir Khan Comeback: सितारे जमीन पर से करेंगे आमिर खान वापसी, शुरू हुई शूटिंग, इस दिन देगी दस्तक

Uma Kothari
2 Min Read
Sitaare Zameen Par aamir khan 1 (1)

Aamir Khan Comeback:  बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से फेमस आमिर खान की फिल्में लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। आमिर खान हर बार दर्शकों के लिेए अलग फिल्में लेकर आते है। हाल ही में आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। ऐसे में अब वो वापसी करने जा रहे हैं। अभिनेता क्रिसमस 2024 पर अपनी अपकमिंग फिल्म रिलीज करने वाले है। इस बात को खुद अभिनेता ने कंफर्म किया है।

सितारे जमीन पर से करेंगे आमिर खान वापसी

बता दें की आमिर की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लोप गई थी। जिसके बाद अभिनेता ने एक्टिग से ब्रेक लेने का फैसला किया था। ऐसे में अब वो वापसी करने जा रहे हैं। आठ साल पहले आमिर खान की फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। साल 2016 में दंगल ने क्रिसमस पर दस्तर दी थी। ऐसे में अब आमिर की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ क्रिसमस के दिन रिलीज होने जा रही है।

आमिर खान ने खबर को किया कंफर्म

मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर खान ने इस बात पर मुहर लगाई की उनकी फिल्म सितारे जमीन पर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। उन्होंने बताया की उनकी अगली फिल्म सितारे जमीन पर है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। फिल्म को इसी साल क्रिसमस के समय रिलीज करने का प्लान है। फिल्म काफी एंटरटेनिंग है। फिल्म की कहानी आमिर को काफी पसंद आई।

फिल्म की स्टारकास्ट

इसके अलावा आमिर ने कहा की उन्हें फिल्म की कहानी काफी पसंद आई। फिल्म सितारे जमीन पर के अलावा वो काफी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आएंगे। बता दें की हाल ही में अभिनेता ने ये बताया था की वो काफी महिनों से फिल्म की तैयारी में लगे हुए है। इस फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया देशमुख लीड रोल में दिखाई देंगी। दोनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगे।

Share This Article