Entertainment : अपनी वायरल वीडियो पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, बताया फेक, पुलिस में दर्ज की FIR - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अपनी वायरल वीडियो पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, बताया फेक, पुलिस में दर्ज की FIR

Uma Kothari
2 Min Read
aamir-khan VIRAL VIDEO

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो पर अभिनेता लोगों से एक पार्टी विशेष को वोट न देने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब अभिनेता ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस वीडियो को फेक बताते हुए पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवा दी है। इसके अलावा उन्होंने इस चीज़ पर अपना ऑफिशियल बयां भी दिया है।

अपनी वायरल वीडियो पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी

आमिर खान की तरफ से आए बयान के मुताबिक, ‘अपने 35 साल के फिल्मी करियर में आमिर खान ने कभी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है’। पिछले कई चुनावों में उन्होंने चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के चलते जन जागरूकता बढ़ाने की पूरी कोशिश की हैं।

https://twitter.com/MiniforIYC/status/1779564625849442812

Aamir Khan ने वीडियो को बताया फेक

आगे लिखा गया, हाल ही में वायरल वीडियो से हम चिंतित है। जिसमें आरोप है की अभिनेता द्वारा किसी पर्टिकुलर राजनीतिक दल को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। ये वीडियो पूरी तरह से फेक और झूठ है। विभिन्न अधिकारियों को अभिनेता ने इस मामलें में सूचित कर दिया है। साथ ही मुंबई पुलिस के साइबर अपराध सेल में FIR भी दर्ज हो गई है।

Aamir Khan वर्कफ्रंट

इस 30 सेकंड की फेक आमिर खान की वीडियो को गौर से देखने के बाद भी इसके फर्जी होने का पता लगाया जा सकता है।आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे। ऐसे में खबरों की माने तो उनकी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर होने वाली है। ये सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर का सीक्वल है।

Share This Article