इस बार की दिवाली बॉक्स ऑफिस पर भी धमाके करने वाली है। इस साल दिपावली पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। सिनेप्रेमियों के लिए ये दिवाली काफी अच्छी गुजरने वाली है। बता दें कि दिवाली के दिन आमिर खान(Aamir Khan) की फिल्म के साथ दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में तीनों फिल्मों के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।
ये तीन फिल्में दिवाली पर होंगी रिलीज
खबरों की माने तो दिवाली पर भूल भूलैया 3(Bhool Bhulaiya 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) फिल्म रिलीज होने जा रही है। भूल भूलैया 3 में जहां कार्तिक आर्यन और विघा बालन नजर आएंगे। तो वहीं मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण आदि जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प साबित होगा। ऐसे में इन फिल्मों के साथ एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है।
Aamir Khan की फिल्म का नाम
खबरों की माने तो दिवाली पर आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई एक नई फिल्म रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हुआ है। हालांकि कुछ खबरों की माने तो फिल्म का नाम हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस है। इस फिल्म में मोना सिंह शारिब हाशमी और मिथिला पालकर अहम भुमिका में है। हाल ही में वीर दास और कवि शास्त्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। हालांकि इस फिल्म की रिलीज और नाम पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।