Dehradun : आधार बनवाना हुआ अब बेहद आसान, खुला UIDAI का आधार सेवा केंद्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आधार बनवाना हुआ अब बेहद आसान, खुला UIDAI का आधार सेवा केंद्र

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Aadhar Seva Kendra Dehradun

देहरादून के लोगों को आधार बनवाने के लिए सीएससी, पोस्ट ऑफिसेज और बैंकों की लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा। UIDAI ने देहरादून में अपना पहला आधार सेवा केंद्र शुरु कर दिया है। इस आधार सेवा केंद्र में आधार से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। ये सेंटर निरंजनपुर, जीएमएस सेंटर स्थित एडी टॉवर में खोला गया है।

ये पूरा सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। आमतौर पर सीएससी में सामने आने वाली समस्याओं से यहां आपका सामना नहीं होगा। ये पूरा सेंटर पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर होने का एहसास कराता है। हर एक काम के लिए अलग स्टाफ नियुक्त किया गया है। ऱोजाना तकरीबन 1000 आधार से जुड़े आवेदनों को पूरा करने के लिए लिहाज से इस सेंटर को तैयार किया गया है। नागरिकों की सुविधा के लिए इस सेंटर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है।

Aadhar Seva Kendra Dehradun

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं

देहरादून के निरंजनपुर, जीएमएस रोड स्थित आधार सेवा केंद्र में आधार से जुड़े सभी काम हो रहें हैं। मसलन आधार में पता अपडेट कराना, मोबाइल नंबर, ईमेल या फिर फोटो या बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने तक के सभी काम किए जा रहें हैं। नाम, लिंग और जन्म तिथि में बदलाव भी यहां कराया जा सकता है। इसके साथ ही यहां UIDAI द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है। कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

इस दिन रहेगा बंद

आधार सेवा केंद्र सप्ताह के छह दिन खुला रहेगा। खास बात ये है कि ये सेंटर रविवार को भी खुला रहेगा। हालांकि मंगलवार को ये बंद रहेगा। आधार सेवा केंद्र सुबह 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुला रहेगा।

यहां ले लीजिए गूगल मैप की लोकेशन

अगर आप आधार सेवा केंद्र की लोकेशन चाहते हैं तो आपको ये मैप लिंक मदद कर सकता है। आप इस लिंक पर क्लिक कर और उसे फॉलो कर आधार सेवा केंद्र तक पहुंच सकते हैं।

ADHAR SEVA KENDRA ON GOOGLE MAP

यूं लीजिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

अगर आप नया आधार बनवाने या आधार अपडेटेशन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना चाहते हैं तो इस क्यूऑर कोड को स्कैन कर सकते हैं। इस क्यूऑर कोड के स्कैन लिंक को फॉलो करिए और अपना ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करिए।

Aadhar Seva Kendra Dehradun

 

 

Share This Article