Big News : उत्तराखंड को बहुत बड़ी सौगात, दिल्ली-देहरादून के बीच बनेगा एक्सप्रेस-वे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड को बहुत बड़ी सौगात, दिल्ली-देहरादून के बीच बनेगा एक्सप्रेस-वे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DELHI DEHRADUN EXPRESS WAY

DELHI DEHRADUN EXPRESS WAY

देहरादून: उत्तराखंड को कई हजार करोड़ की सड़कों की सौगात मिली है। दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 5 हजार करोड़ की सड़क के लोकार्पण और 400 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने हरिद्वार-देहरादून फोर लेन का उद्वघाटन हुआ, वहीं, हजारों करोड़ के नए प्रोजेक्ट मंजूर हुए। दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे का काम जल्द शुरू होगा। जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहली बार केंद्रीय मंत्री नितिंन गडकरी आएंगे। केंद्र से मिली सड़को की सौगात से त्रिवेंद्र सरकार खुश है। और रोड नेटवर्क से पूरे राज्य को कनेक्ट करके डबल इंजन की सरकार जनता को भी कनेक्ट रखने की कोशिश में है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली-देहरादून के नये इकोनॉमिक कॉरिडॉर की घोषणा की है। य काॅरिडोर 210 किमी कुल लंबाई को बनेगा। अगस्त 2021 तक यह परियोजना अवार्ड हो जाएगा और 2023 तक पूर्ण होगा। दल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर में हरिद्वार के लिए नई कनेक्टिविटी की घोषणा की। बसेरा, मानकपुर, खाताफेरी, रुड़की, मेहबरकलां से होकर गुजरने वाले इस मार्ग में हरिद्वार के लिए नई कनेक्टिविटी का प्रावधान किया गया है जिसमें सहारनपुर बाईपास से 6-लेन का नया मार्ग बनाया जाएगा।
इससे दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 6 घंटे से घटकर 2 घंटे रह जाएगी।

इनको मिली स्वीकृति
पौंटा साहिब-देहरादून फोर लेन।
सेलाकुई-मसूरी टू लेन हाई वे ।
विकासनगर-कालसी-बड़कोट हाई वे।
कोटद्वार-सतपुली-पौड़ी हाई वे रि-कंस्ट्रक्शन।
रुद्रपुर-रामपुर और हल्द्वानी बाई पास।
हरिद्वार-मुरादाबाद रोड पर बाई पास।
बहादराबाद-मुरादबाद रोड का बाई पास 1250 करोड़ का होगा।

Share This Article