Uttarakhand : National Games : हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा एक पौधा, सरकार ने बनाई ये योजना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National games : हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा एक पौधा, सरकार ने बनाई ये योजना

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
National games खत्म होने तक अधिकारी ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता, मंत्री बोली खामी मिली तो होगी कार्रवाई

38 वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ऐसी पहल करने जा रही है जिससे वह खिलाड़ी जीवन भर उत्तराखंड आना की चाह रखेगा. बता दें इन राष्ट्रीय खेलों (National games) में पदक जीतने वाले हर खिलाड़ी के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा. राष्ट्रीय खेलों की यादगार के तौर पर कुल 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर खेल वन पार्क विकसित किए जाने की योजना है.

National games में हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा एक पौधा

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स के तौर पर ऐतिहासिक बनाने के लिए कई नई पहल की गई है. सभी खेल स्पर्धा में कुल मिलाकर लगभग 3700 मेडल दिए जाने हैं, जितने पदक विजेता होंगे उतने ही पौधे उन खिलाड़ियों के नाम से लगाए जाएंगे. इसके अलावा नेशनल गेम्स में आने वाले अन्य मेहमान भी पौधे लगाएंगे, पौधों की कुल संख्या लगभग 10 हजार रहेगी.

ग्रीन गेम्स की दिशा में की गई है कई नई पहल

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि खेलों के दौरान पटाखों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखों का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही, इवेंट की सजावट के लिए लगायी गई कलाकृतियों और सेल्फी प्वाइंट को ई-वेस्ट और खेल उपकरणों के वेस्ट से बनाया जा रहा है. रेखा आर्या ने बताया कि ज्यादातर खेल स्थलों पर सौर ऊर्जा से संचालित हीटिंग संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा, जिससे गैर-नवीकरणीय ऊर्जा पर निर्भरता कम होगी.

इलेक्ट्रिक वाहनों में करेंगे खिलाड़ी सफर

खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मेडल और प्रमाणपत्र भी पर्यावरण अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल पदार्थ से बनाए गए हैं. ट्रॉफियों के निर्माण में ई-वेस्ट और वुडवेस्ट का उपयोग किया गया है, जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देगा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आयोजन के ब्रांडिंग में प्लास्टिक की जगह कपड़े का उपयोग होगा, जिससे प्लास्टिक कचरे को कम किया जा सके. खेल स्थलों पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल होगा.

पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक बनेंगे राष्ट्रीय खेल : मंत्री

बता दें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2 मेगावॉट क्षमता वाले सोलर रूफटॉप्स भी बनाए गए हैं जो खेल स्थल को ऊर्जा प्रदान करेंगे. खेल मंत्री ने कहा यह आयोजन केवल खेल प्रतिभा का ही उत्सव नहीं होगा, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्थिरता का भी प्रतीक बनेगा. उत्तराखंड ‘संकल्प से शिखर तक’ के अपने संदेश के साथ दुनिया को यह दिखाने के लिए तैयार है कि खेलों के माध्यम से सस्टेनबल भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।