Big News : सात महीने की बच्ची को हुआ टीबी, सुनकर डॉक्टर भीहो गए हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सात महीने की बच्ची को हुआ टीबी, सुनकर डॉक्टर भीहो गए हैरान

Yogita Bisht
2 Min Read
सात महीने की बच्ची को हुआ टीबी
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के कोटद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महज सात महीने की मासूम में टीबी के लक्षण देखने को मिले हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं।

सात महीने की बच्ची को हुआ टीबी

कोटद्वार में एक सात महीने की बच्ची में टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिए हैं। इस मामले को जिसने भी सुना वो हैरान हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक 15 मई को बच्ची को टीका लगा था जिसके बाद उसे बुखार आ गया। उसके बाद से ही बच्ची की तबीयत ठीक नहीं है।

परिजन बच्ची को बेस अस्पताल ले गए लेकिन वहां इलाज के बाद भी बच्ची की तबीयत ठीक नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को 21 मई को नजीबाबाद में एक निजी बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया। जहां डॉक्टर ने बच्ची का मंटौक्स टेस्ट किया जिसमें पता चला कि बच्ची को टीबी है।

मामले को सुन हर कोई हैरान

बच्ची को टीबी होने की जानकारी परिजनों ने बेस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुशांत भारद्वाज को बताई। जिसे सुन वो भी हैरान हो गए। सिर्फ सात महीने की बच्ची को टीबी होने की बात सुन डॉक्टर भी हैरान हैं। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि परिवार में किसी को भी टीबी नहीं है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।