Highlight : मंदिर तोड़ने आगे बढ़ रहे थे दंगाई, मुस्लिम युवाओं ने मंदिर के बाहर बना ली ह्यूमन चेन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मंदिर तोड़ने आगे बढ़ रहे थे दंगाई, मुस्लिम युवाओं ने मंदिर के बाहर बना ली ह्यूमन चेन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
bengaluru violence

बेंगलुरु : हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर अक्सर बहस होती रही है। हमेशा से ये चुनावी मुद्दा भी बना रहता है। समुदायों के नाम पर दंगे भी होते रहे हैं। लेकिन, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोगों ने एक मिसाल पेश की है। पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने पुलिस थाने और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की। यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी के सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़ी पोस्ट साझा करने के बाद हुए। पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हिंसक भीड़ ने एक मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग उनके सामने डट कर खड़े हो गए और मंदिर को किसी भी तरह के नुकसान से बचा लिया। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। 19 सेकेंड को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि युवाओं ने मंदिर के बाहर ह्यून चेन बनाई है। मंदिर पर हमला करने वालों को रोक रहे हैं। मंदिर को बचाने वाले ये सभी युवक मुस्लिम समुदाय बताए जा रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसक भीड़ मंदिर को निशाना बनाने के लिए आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ मुस्लिम युवकों ने ह्यूमन चेन उन्हें ऐसा करने से रोका। वीडियो में आप सुन भी सकते हैं कि लोग कह रहे हैं कि अल्लाह के वास्ते ऐसा ना करें। दरअसल, यह पूरी हिंसा उस वक्त भड़की जब खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की.

Share This Article