Highlight : देवभूमि के लिए गौरव का पल, सेना में मेजर जनरल बनी उत्तराखंड की बेटी, छोटी बहन भी आर्मी में अफसर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देवभूमि के लिए गौरव का पल, सेना में मेजर जनरल बनी उत्तराखंड की बेटी, छोटी बहन भी आर्मी में अफसर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsपौड़ी: उत्तराखंड का गौरवशाली सैन्य इतिहास है। इस इतिहास में आज एक गौरव का दिन और जुड़ गया। उत्तराखंड की बेटी स्मिता देवरानी का चयन भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर हुआ है। खास बात ये है कि उनकी छोटी बहन भी सेना में ब्रिगेडियर हैं।स्मिता के सेना में मेजर जनरल बनने पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने इसे उत्तराखंड के लिए गौरवशाली दिन करार दिया।

द्वारीखाल ब्लॉक के डुंडेख गांव में जन्मी स्मिता देवरानी ने देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ब्रिगेडियर पद पर आसीन स्मिता देवरानी का चयन अब मेजर जनरल पद पर हो गया है। खास बात यह है कि स्मिता देवरानी और उनकी बहन अनिता देवरानी दोनों भारतीय सेना में ब्रिगेडियर हैं।

डुंडेक गांव का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। इस गांव के लोग आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और डॉक्टर जैसे बड़े पदों पर आसीन हैं। स्मिता देवरानी और अनीता देवरानी दोनों भारतीय सेना में ब्रिगेडियर पद पर आसीन हैं। दोनों बहनें एक ब्रिगेडियर और एक मेजर जनरल।

Share This Article