Big News : पॉलिसी के नाम पर 1.30 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य हुआ गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पॉलिसी के नाम पर 1.30 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य हुआ गिरफ्तार

Yogita Bisht
4 Min Read
giraftar

प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही मामला पिछले दिनों सामने आया था। इस मामले मेंएसटीएफ ने पॉलिसी के नाम पर 1.30 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने इस दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य हुआ गिरफ्तार

एसटीएफ ने पॉलिसी व निवेश के नाम पर 1.30 करोड़ से अधिक धनराशि की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। ठगों द्वारा मैक्स लाईफ पॉलिसी में समस्या बताकर इसे ठीक करने व निवेश करने के नाम पर करोडों रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

“TENDER” में इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का दिया था लालच

साईबर ठगों ने देहरादून में विनोद कुमारी बंसल से करोड़ो की ठगी की थी। ठगों ने स्वंय को मैक्स लाईफ इन्श्योरेंस कम्पनी से बताते हुए उनसे विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर पॉलिसी में समस्या बताते हुए समस्या को ठीक करने के लिए बैंक डिटेल प्राप्त कर ली। जिसके बाद उन्होंने पैसो की मांग कर व “TENDER” में इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का लालच देकर उनसे 95,10,900 रुपये की धनराशि हड़प लिए।

जिसके बाद विनोद कुमारी बंसल ने इसकी शिकायत साईबर थाने में की थी। जिसके बाद एसटीएफ ने मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के माध्यम से जानकारी जुटा कर दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ऐसे दिया था अपराध को अंजाम

साईबर पीड़ित महीला ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2017 में 10 वर्ष की मैक्स लाईफ इन्श्योरेन्स पोलिसी खरीदी गयी , जिसकी मैच्यूरिटी वर्ष 2027 में पूर्ण होनी थी। इसी दौरान वर्ष 2022 में उन्हें अज्ञात नम्बर द्वारा कॉल किया गया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को मैक्स लाईफ इन्श्योरेन्स से बताया गया।

इसके साथ ही ठगों ने कहा कि पॉलिसी में कुछ समस्या होने पर किसी कारण पॉलिसी को रोक दिया गया है। वह इस समस्या को हल करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि उसकी बीमा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से जान पहचान है, जिसके लिये कुछ पैसे लगेंगे। जिस पर उसके द्वारा दिये गये खाते में पैसे स्थानान्तरित किये गये।

जिसके बाद कुछ दिनों के पश्चात ठगों द्वारा फिर से महिला को अन्य नम्बरों से कॉल की गई। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या हल हो गई है। बीमा कम्पनी के पैसा का भुगतान हो गया है। इसके बाद महिला को ठगों ने पॉलिसी की धनराशि को निवेश करने के नाम पर धनराशि का तीन गुना लाभ कमाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

पुलिस की टीम ने दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ ही एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। घटना के सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों फर्जी साइट, धनराशि दोगुना करने व ऑनलाईन बिजली के बिल का भुगतान करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के ऑनलाईन भुगतान करने से पहले साईट का पूरा वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें। गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।


Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।