Highlight : दो वाहनों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर, सात लोग घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दो वाहनों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर, सात लोग घायल

Yogita Bisht
2 Min Read
टक्कर

लोहाघाट एनएच में गुरुवार दोपहर में दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर काफी देर तक जाम की समस्या बनी रही।

टाटा सूमो व मारुति कार में हुई जोरदार टक्कर

गुरूवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास घाट पोस्ट ऑफिस के पास टाटा सूमो व मारुति कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए। जिन्हें पिथौरागढ़ चिकित्सालय भेजा गया है।

हादसे में सात लोग घायल

बाराकोट चौकी पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची। बाराकोट चौकी के एसआई नरेश कुमार ने बताया दुर्घटना में टाटा सुमो के चालक रविंद्र, मनोहर सिंह निवासी मदकोट और मारुति कार चालक होशियार सिंह, चंद्र सिंह, होशियार सिंह, भूपाल सिंह, हिमांशु निवासी पिथौरागढ़ घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में इलाज चल रहा है।

सरयू नदी में गिरने से बाल-बाल बची कार

हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह डेमेज हो गया है। दुर्घटना में मारुति कार सरयू नदी में गिरने से बाल-बाल बची है। गनीमत रही दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। दुर्घटना के कारण काफी देर एनएच में ट्रैफिक जाम भी रहा। जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।