National : राजधानी दिल्ली में एक युवती के साथ उसके दोस्तों ने किया गैंगरेप, आरोपियों को किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजधानी दिल्ली में एक युवती के साथ उसके दोस्तों ने किया गैंगरेप, आरोपियों को किया गिरफ्तार

Renu Upreti
1 Min Read
A girl was gang raped by her friends in the capital Delhi.

देश की राजधानी दिल्ली में एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता की मानें तो उसके साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले उसके दोस्त थे। जिन्होनें दिन दहाड़ें इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है।

दोनों दोस्तों ने किया दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित बुद्ध पार्क में युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। एक युवती का दोस्त है जबकि दूसरा युवती के दोस्त का दोस्त है जिन्होनें दिनदहाड़ें युवती के साथ गैंगरेप किया।

आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

घटना के बाद दोनों वहां से भाग गए। पीड़िता पार्क से सीधे करोल बाग पुलिस थाने पहुंची जहां उसने पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस पीड़िता के साथ शाम को बुद्ध गार्डन पहुंची। जहां पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए दोनों आरोपियों को प्राथमिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसी पार्क में साल 2023 में एक छात्रा के साथ 4 लोगों ने जबरन सामूहिक दुश्कर्म किया था।  

Share This Article