देहरादून : राजधानी देहरादून में दरबार साहिब के पास दर्शनी गेट बाजार में पत्ता स्टोर में आग लग गई। बाजार के बीचोंबीच आग लगने से के बीच आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से लोखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सुबह बाजार के बीचोंबीच राजधानी पत्ता स्टोर में आग लग गई। जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गली काफी संकरी होने के कारण टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।