Highlight : ताड़ीखेत में युवक की मौत मामले में दर्ज हुआ हत्या का केस, गांव के मंदिर में ही मिली थी लाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ताड़ीखेत में युवक की मौत मामले में दर्ज हुआ हत्या का केस, गांव के मंदिर में ही मिली थी लाश

Yogita Bisht
2 Min Read
DIKSANT

अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में 17 जून को डढूली गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया था। युवक की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी। प्रथम दृष्टतया मामला युवक की आत्महत्या का लग रहा था। लेकिन अब इस मामले में युवक के पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया है।

16 जून को लापता हो गया था युवक

ताड़ीखेत विकासखंड के सुदूरवर्ती डढूली गांव का रहने वाला 23 वर्षीय दीक्षांत 16 जून को बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गया था। जिसके बाद एक दिन बाद 17 जून को उसकी लाथ गांव के मंदिर की धर्मशाला के पास फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी। युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने राजस्व उपनिरीक्षक नाफड़ में दर्ज कराई थी।

पिता ने दर्ज कराया हत्या का केस

अब इस मामले में दीक्षांत तिवारी के पिता विपिन तिवारी ने हत्या का केस दर्ज कराया है। राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में राजस्व पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाने के बाद ही इस मामले कुछ कहा जा सकेगा।

आत्महत्या के लिए उकसाने के लगाए आरोप

परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर देते हुए कहा है कि दीक्षांत को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। बुधवार को परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

सुसाइड नोट छोड़ की थी आत्महत्या

मिली जानकारी के मुताबिक युवक आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ कर गया है। जांच की दृष्टि से पुलिस द्वारा इस सुसाइड नोट को गोपनीय रखा गया है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस नोट में क्या लिखा गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।