Highlight : गायों के चक्कर में पलटी बारातियों से भरी कार, तीन की मौत, 3 की हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गायों के चक्कर में पलटी बारातियों से भरी कार, तीन की मौत, 3 की हालत गंभीर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ACCIDENT

3 killed in road accidentजोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले में बारातियों से भरी एक कार पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बारात बाड़मेर रावतसर से जेसलमेर जिले के उठवालिया गांव जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक गायों का झुंड आ गया जिनको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गिड़ा थाना क्षेत्र के सवाऊ फांटा के पास आज सुबह का है।

जानकारी मिली है कि कार बारातियों से भरी थी। कार में 6 लोग सवार थे। हादसे में गंगदास पुत्र मुलदास उम्र 39, जियाराम पुत्र डुंगरदास उम्र 80 निवासी रावतसर बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोधदास पुत्र खुमान दास उम्र 20 निवासी रावतसर बाड़मेर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें हिनेश पुत्र गंगदास उम्र 13 वर्ष निवासी सेवड़ा जिला जालोर, राजू पुत्र संजुदास उम्र 40, बालूदास पुत्र ओमप्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी रावतसर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Share This Article