Big News : देहरादून डीएम का बड़ा फैसला, भीख मांगने वाली महिला के गोद में मिला बच्चा तो होगा टेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून डीएम का बड़ा फैसला, भीख मांगने वाली महिला के गोद में मिला बच्चा तो होगा टेस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
DEHRADUN DM

DEHRADUN DM

देहरादून के चौक चौराहों में अक्सर आपने छोटे बच्चों की भीख मांगते देखा होगा। इतना ही नहीं कई जगह महिलाएं भी भीख मांंगती दिखती है जिनके गोद में बच्चा होता है। इस पर देहरादून डीएम ने सतर्कता दिखाते हुए कड़ा एक्शन लेने की प्लानिंग की है। जी हां बता दें कि डीएम का कहना है कि महिलाओं की गोद में रखे बच्चे की उम्र कई समय से एक जैसी नजर आती है। जिलाधिकारी ने आशंका जताई कि यह सब सोची-समझी साजिश के तहत तो नहीं किया जा रहा। लिहाजा, डीएम निर्देश दिए हैं कि इस तरह के मामलों में बच्चे और महिला की डीएनए जांच कराई जाए। यदि बच्चा किसी और का पाया जाता है तो महिला के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

आपको बता दें कि बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखने के लिए एक ओर उत्तराखंड पुलिस भिक्षा नहीं शिक्षा दो यानी की ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाए है तो वहीं दूसरी ओऱ मंगलवार को दून के डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने या उनसे सड़क पर सामान बिकवाने के मामलों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने बच्चों के कल्याण से संबंधित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को भी जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए। ऐसे मामले की भी जांच पड़ताल की जाए, जिनमें बच्चों से जबरन कोई काम करवाया जा रहा है। रेस्क्यू किए गए जिन बच्चों के माता-पिता या वैधानिक अभिभावक नहीं हैं, उन्हें समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बालगृहों में भिजवाया जाए और उनकी उचित देखभाल की जाए।

इसी के साथ डीएम डॉ. श्रीवास्तव ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि बालश्रम की रोकथाम को लेकर समय-समय पर बैठक की जाए। यदि बिना किसी ठोस कारण के बैठक आयोजित नहीं की जाती है तो संबंधित के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र, सहायक श्रमायुक्त एससी आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Share This Article