हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक हरिद्वार के परमधाम आश्रम में हुई। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार को अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए 2022 तक का अल्टीमेटम दिया गया। अगर 2022 तक राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया या इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए तो, हिंदू समाज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल देगा।
बैठक में राम मंदिर निर्माण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मंडल के वरिष्ठ सदस्य युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार को 2022 तक इसलिए समय दिया गया है क्योंकि राज्यसभा में अभी सरकार के पास बहुमत नहीं है। तब तक स्पष्ट हो जाएगा कि यह सरकार अपने वायदों के अनुरूप काम कर रही है या केवल बरगला रही है, फिलहाल हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हंै।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद की हाई पावर कमेटी की बैठक सुबह परमार्थ आश्रम में हुई। जिसमें शाम की बैठक के एजेंडे पर चर्चा की गई। इस दौरान केंद्र सरकार से यह मांग भी दोहराई गई कि भव्य राम मंदिर का निर्माण करने के साथ ही देश भर में गायों के संरक्षण के लिए एक कामधेनु आयोग का गठन किया जाए।