Highlight : अच्छी खबर: केदारनाथ में खुला 10 बेड का अस्पताल, जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी होंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अच्छी खबर: केदारनाथ में खुला 10 बेड का अस्पताल, जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी होंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aims rishikesh

aims rishikeshरुद्रप्रयाग: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के निदेशक रवि कांत ने केदारनाथ धाम में सिक्स सिगमा मेडिकल हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज के 10 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अस्पताल में वह सभी आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो एक हाई एल्टीट्यूड एरिया के लिए आवश्यक हैं। एम्स निदेशक रवि कांत की पहल पर एम्स और सिक्स सिगमा हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज संस्था के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए टीमों को तैनात किया गया है।

केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक एम्स रवि कांत ने अस्पताल का उद्घाटन किया। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि अनुबंध के तहत एम्स ने एक हाई एल्टीट्यूड मेडिकल केयर की विशिष्ट यूनिट अस्पताल में सभी विभागों के चिकित्सक आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज, एमआरआई, सीटी स्केन या अन्य किसी तरह के ऑपरेशन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।

एम्स निदेशक ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत सांस एवं हृदय से संबंधित मरीजों को होती है, जिसके लिए एम्स ने आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की चारों धामों में उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने बताया कि एम्स अस्पताल का संचालन कर रही संस्था को हरसंभव पैरामेडिकल व मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई रहा है।
अनुबंध के तहत संस्था चिकित्सकीय दल को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है, जिससे वह न केवल श्रद्धालुओं का उपचार कर सकें, बल्कि किसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में भी अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय टीम आवश्यक दवाओं एवं एडवांस उपकरणों से लैस होगी।

Share This Article