Dehradun : चारधाम यात्रा को लेकर मॉरीशस-उत्तराखंड के बीच होगा MOU साइन, वहां होगा प्रचार-प्रसार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चारधाम यात्रा को लेकर मॉरीशस-उत्तराखंड के बीच होगा MOU साइन, वहां होगा प्रचार-प्रसार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून : मॉरीशस के हाईकमिश्नर जगदीश गोवर्द्धन बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर आए. इस दौरान सतपाल महाराज ने उनसे मुलाकात कर एक प्रेस वार्ता आयोजित की और उत्तराखंड औऱ मॉरीशस के बीच एमओयू साइन होने की जानकारी दी.

मॉरीशस के हाईकमिश्नर के पूर्वज बस गए थे भारत से मॉरीशस जाकर 

आपको बता दें कि मॉरीशस के हाईकमिश्नर जगदीश गोवर्धन के पूर्वज भारत से मॉरीशस जाकर बस गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आकर उने्हें अच्छा लगा. जगदीश गोवर्धन ने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी संस्कृति को सजोकर रखा हुआ है. आपको बता दें कि जगदीश गोवर्धन मॉरीशस में स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी भी मॉरीशस आकर प्रभावित हुए. मॉरीशस में 40 साल पहले पर्यटन नहीं था लेकिन आज देश के टॉप देशों में मॉरीशस पर्यटन के नक्शे पर है.

साथ ही मॉरीशस के हाईकमिश्नर जगदीश गोवर्द्धन ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर मॉरीशस और उत्तराखंड के बीच mou साइन होगा. जिससे मॉरीशस के लोग चार धाम यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि मॉरीशस के 200 लोग सितम्बर में चार धाम यात्रा करेंगे. मॉरीशस के 80 यात्री कुछ दिन पहले चारधाम की यात्रा और गंगा आरती में भी की शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि मॉरिशस में चार धाम यात्रा का प्रचार प्रसार होगा

Share This Article