Haridwar : हरिद्वार : सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, उमड़ा जनसैलाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, उमड़ा जनसैलाब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

हरिद्वार : सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में जनसैलाब उमड़ा. सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर औऱ चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया. हरिद्वार के गंगाघाटों के साथ ही अन्य नदियों के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए गंगा घाट पूजा अर्चना की। साथ ही दान देकर पुण्य भी अर्जित किया। हरिद्वा के साथ ही ऋषिकेश के गंगा घाटों में श्रद्धालुओ की भीड़ रही। हरकी पैड़ी के घाटों सहित अनु गंगा घाटों पर गंगा मैया के जयघोषों के बीच श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। स्नान के बाद दान पुण्य के साथ ही वटअमावस होने के कारण वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिक्रमा की गई।

सोमवती अमावस्या स्नान सभी अमावस्याओं के स्नान में प्रमुख माना जाता है। कुंभ-अर्द्धकुंभ के स्नानों के बाद सोमवती स्नान पर सबसे अधिक भीड़ जुटती है। यही कारण यहा कि सोमवार की तड़के से ही हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

Share This Article