Highlight : सड़क से बाहर लटकी आधी बस, बमुश्किल बच पाई 30 यात्रियों की जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सड़क से बाहर लटकी आधी बस, बमुश्किल बच पाई 30 यात्रियों की जान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
chardham yatra

chardham yatraउत्तरकाशी: यात्रियों से भरी बस मानपुर के पास अचानक सड़क से आधी बाहर लटक गई। बस गंगोत्री से यात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रही थी।जिस वक्त हादसा हुआ, बस में 30 यात्री सवार थे। लोगों ने बस को बल्लियों का सहारा दिया, जिससे बस सड़क से नीचे मकान पर गिरने से बच गई।

जानकारी के अनुसार बस का स्टेयरिंग लाॅक हो गया था। जिस कारण चालक बस को मोड़ नहीं पाया। गनीमत यह रही कि समय रहते बस चालक ब्रेक लगा पाया। जिस कारण बस रुक गई। फोटो में साफ नजर आ रहा है कि बस किस तरह आधी सड़क के बाहर लटकी हुई है। अगर बस गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 30 यात्री तो सवार थे ही, सड़के नीचे की ओर मकान भी हैं। बस मकान पर गिरती, तो कमान और उसमें रह रहे लोगों को भी नुकसान हो सकता था।

Share This Article