National : एक बार फिर महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, इतने रुपये का इजाफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक बार फिर महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, इतने रुपये का इजाफा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukएक बार फिर से उपभोक्ताओं की जेब का बोझ बढ़ा. जी हां एक बार फिर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 25 रुपए की बढञोतरी हुई। आपको बता दें लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम बढ़े हैं। इस महीने रेट रिवीजन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर 771.50 रुपए का हो गया है। बहुत समय बाद देखा गया है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की की गई है। इस माह भी कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी।

आपको बता दें कि गैस सिलेंडर 14.2 किलो में 771.50 रुपए तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलो 1403.50 रुपए का हुआ.

इंडियन ऑयल के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपये 37 पैसे का मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपये 14 पैसे थी। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गयी है। मई में इसकी कीमत 712 रुपये 50 पैसे थी जो जून में बढकर 737 रुपये 50 पैसे हो जाएगी।

Share This Article