Uttarakhand : केंद्र तक पहुंची LUCC घोटाले की गूंज, सांसदों ने की अमित शाह से मुलाकात, पैसा वापस लौटने का किया आग्रह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्र तक पहुंची LUCC घोटाले की गूंज, सांसदों ने की अमित शाह से मुलाकात, पैसा वापस लौटने का किया आग्रह

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CBI Investigate LUCC scam

LUCC घोटाला मामले की जांच धामी सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। वहीं दूसरी तरग अब ये मामला दिल्ली दरबार तक पहुंच गया है। बता दें गुरुवार को पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और टिहरी सीट के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आरोपी के खलाड़ कठोर एक्शन लेने का आग्रह किया।

LUCC घोटाला मामले पर सांसदों ने की अमित शाह से मुलाकात

पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार से लोक सभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से लोक सभा सांसद अजय भट्ट, टिहरी से लोक सभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

उत्तराखंड के सांसदों ने उत्तराखंड में लोगों के साथ हुए द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड थ्रिप्ट (LUCC) फ्रॉड मामले में प्रोमोटर्स पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया। ताकि पहाड़ के लोगों की खून-पसीने की कमाई को तुरंत उन्हें वापस दिलाया जा सके।

इंटरपोल की मदद से LUCC के प्रोमोटर्स को वापस लाया जाए भारत

सांसदों ने अमित शाह से आग्रह किया कि LUCC फ्रॉड मामले में प्रोमोटर्स को इंटरपोल की मदद से वापस देश लाकर गुनाहगारों को न्याय के कठघड़े में खड़ा किया जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए ताकि फिर से कोई ठग, गरीबों को धोखा देने का प्रयास न करे।

LUCC के प्रोमोटर्स पर कड़ा एक्शन लेंगे : अमित शाह

सांसदों के आग्रह पर गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस मामले पर कड़ा एक्शन लेंगे और दोषियों को उनके किये की सजा भुगतनी ही होगी।

ये भी पढ़ें : LUCC Scam : CBI करेगी घोटाले की जांच, धामी सरकार ने दी स्वीकृति

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।