मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
देहरादून-काठमांडू के बीच जल्द शुरू हो हवाई सेवा
सीएम ने बैठक में अधिकारियों को देहरादून-काठमांडू हवाई सेवा को जल्द शुरू करने के निर्देशी दिए। साथ ही सीएम ने पिथौरागढ़ में हेलीपोर्ट विकसित करने और पर्वतीय क्षेत्रों में उड़ान संचालन के लिए एटीसी सुविधा को मजबूत करने पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए SOP बनाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को शीघ्र तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही ड्रोन आधारित इकोनॉमिक पॉलिसी को प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप जल्द लागू करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 मासूम समेत 7 की मौत, सीएम ने जताया दुख
चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को मिले बेहतर हवाई सेवा : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस योजना तैयार करने के लिए कहा। साथ ही देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए प्रयासों में तेजी लेन के निर्देश दिए।