Saiyaara Collection Day 2: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दो दिन में ही फिल्म ने अपना बजट निकाल दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है।
फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। पहले दिन जहां फिल्म ने 21 करोड़ से ओपनिंग की। तो वहीं दूसरे दिन भी निराश नहीं किया। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन जान लेते है।

‘सैयारा’ ने दूसरे दिन भी कि छप्परफाड़ कमाई Saiyaara Box Office
‘सैयारा’ की ओपनिंग इतनी धमाकेदार रही कि ये इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। खबरों की माने तो पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 27.75 करोड़ की कमाई की।
जिसमें तीन करोड़ ओवरसीज कलेक्शन है। ऐसे में दूसरे दिन फिल्म की कमाई की उछाल आया है। फिल्म ने 19 जुलाई शनिविार को 24 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिससे फिल्म का दो दिन में टोटल कलेक्शन 45 करोड़ हो गया है। इतने में तो पूरी फिल्म ही बनी है।
‘सैयारा’ फिल्म बजट Saiyaara movie budget kitna hai
दो दिनों में ही सैयारा ने अपना बजट निकाल लिया। खबरों की माने तो सैयारा का बजट 40-50 करोड़(saiyaara movie budget kitna hai) रुपए के आसपास है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमेस्ट्री दर्शकों को अपनी तरफ खीचने में कामयाब हुई। इस खूबसूरत लव स्टोरी के लिए लोग थिएटर में पहुंच रहे है। उम्मीद की जा रही है कि तीसरे दिन रविवार को ये फिल्म और भी ज्यादा कलेक्शन करेगी।