Highlight : गाली देने वाले राज्यों की लिस्ट आई सामने, उत्तराखंड के लोग भी नहीं हैं कम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गाली देने वाले राज्यों की लिस्ट आई सामने, उत्तराखंड के लोग भी नहीं हैं कम

Uma Kothari
4 Min Read
Most Abusive States Of India

Most Abusive States Of India: गाली देना कोई संस्कार का काम नहीं है बल्कि ये एक बीमारी बन चुकी है। आजकल ज्यादातर लोगों का बिना गाली दिए खाना हजम नहीं होता। खासकर ‘मां’, ‘बहन’ और ‘बेटी’ से जुड़ी गालियां तो इतनी आम हो गई हैं कि लोग उन्हें बोलते वक्त ये भी नहीं सोचते कि वो किसी की अस्मिता को रौंद रहे हैं।

गाली उनके लिए शब्द नहीं, आदत बन चुकी है। इसी को लेकर एक सर्वे किया गया। सर्वे में ये जानने कि कोशिश की गई कि कौनसा राज्य सबसे ज्यादा गाली का प्रयोग करता है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि उत्तराखंड के लोग भी गाली देने में कम नहीं हैं। चलिए जानते है कि किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा गाली का प्रयोग करते हैं।

Delhi

गाली देने वाले राज्यों की लिस्ट आई सामने Most Abusive States Of India

दिल्ली (Delhi) में गाली देना आदत बन गई है। बता-बात पर वहां के लोग गाली देने लगते है। लिहाजा इस लिस्ट को टॉप भी दिल्ली ने ही किया है। सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि दिल्ली वाले सबसे ज्यादा गाली देते हैं। सबसे ज्यादा दिल्ली में ही मां, बहन और बेटी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। गाली देने में दिल्ली के बाद पंजाब, उत्तरप्रदेश और हरियाणा वाले लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- सितंबर से ATM में 500 रुपये के नोट मिलने हो जाएंगे बंद!, ये जानना आपको बेहद जरूरी

महिलाएं भी करती है अपशब्द का प्रयोग

आपको बता दें कि इस सर्वे में केवल पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल है। अपशब्दों का इस्तेमाल महिलाएं और लड़कियां भी करती हैं। सर्वे की माने तो 30% महिलाए और लड़किया अपशब्द का प्रयोग करती हैं। स्कूल और कॉलेजों में गाली देना आम सा हो गया है।

ये भी पढ़ें:- यौन शोषण की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई तो छात्रा ने आग लगाकर कैंपस में लगाई दौड़, दिल दहला देगा मामला

Delhi

11 साल में 70 हजार लोगों पर किया गया सर्वे

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाउंडर और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉक्टर सुनील जागलान ने गाली बंद घर अभियान की शुरूआत की थी। उसी के तहत एक सर्वे किया गया था। इसमें करीब 11 साल में 70 हजार लोगों को शामिल किया गया। जिसमें युवा, माता-पिता, टीचर, डॉक्टर, ऑटो ड्राइवर, स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट, पुलिसकर्मी, वकील, बिजनेसमैन, सफाईकर्मी, प्रोफेसर, पंचायत सदस्य आदि शामिल किए गए।

Delhi

हरियाणा और पंजाब के लोग भी नहीं है कम

सर्वे की माने तो दिल्ली में 80 प्रतिशत लोग गाली देते हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब है जहां 78 प्रतिशत लोग अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। गाली देने में उत्तर प्रदेश और बिहार का एक जैसा हाल ही है। दोनों राज्यों में 74% लोग गाली देते हैं।

उत्तराखंड के लोग भी गाली देने में नहीं है कम

राजस्थान में 68% लोग, हरियाणा में 62% लोग, महाराष्ट्र के 58% लोग, गुजरात के 55% लोग, मध्य प्रदेश के 48 % लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उत्तराखंड(Uttarakhand) के लोगों की बात करें तो प्रदेश में करीब 45% लोग गाली देते है। जो कि अपने आप में बड़ा आकंड़ा है। तो वहीं कश्मीर में 15 और नॉर्थ ईस्ट और बाकी राज्यों के 20-30 प्रतिशत लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

Share This Article