Japan 1.02 Petabits Internet Speed: जरा सोचिए अगर आप नेटफ्लिक्स(Netflix) की सारी मूवी और शोज सिर्फ एक सेकेंड में डाउनलोड कर पाए। ये किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है लेकिन अब ये हकीकत बनने वाला है। जी हां, जापान के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का रिकॉड बनाया है।
Japan के National Institute of Information and Communications Technology (NICT) ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड (Pbps) की स्पीड हासिल की है। अब ये पेटाबिट होता कितना है चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते है।

पेटाबिट स्पीड का मतलब क्या है? Japan 1.02 Petabits Internet Speed
अमुमन इंटरनेट की स्पीड हम मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (Mbps) में नापी जाती है। लेकिन जापान ने इंटरनेट की स्पीड इतनी तेज बना ली है कि उसे पेटाबिट में नापा जा रहा है। आसान भाषा में समझे तो 1 पेटाबिट = 1 करोड़ गीगाबिट्स। मेगाबिट्स में देखे तो 1 पेटाबिट = 1 अरब मेगाबिट्स होता है। यानी नई स्पीड एक सेकेंड में करीब 1,020,000,000 Mbps की है।
ये भी पढ़ें:- Megaquake: आने वाला है महाप्रलय!, 3,00,000 लोगों की एक झटके में मौत, करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की होगी तबाही!
जापान ने बनाया दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड
अगर अमेरिका से इसकी तुलना करें तो वहां औसतन 300 Mbps की स्पीड मिलती है। तो वहीं भारत में 64 Mbps। ऐसे में Japan के लिए नंबर्स अचिव करना किसी बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं है। जापान की इस नई स्पीड से करोड़ गुना तेज इंटरनेट यूजर्स एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
कुछ यू किया ये कारनामा
दरअसल NICT के वैज्ञानिकों ने स्पेशल ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल किया। इसमें 19 कोर (channel) होते हैं। अमुमन फाइबर केबल में केवल एक कोर होता है। लेकिन जापान की इस एक्सपेरिमेंटल केबल में 19 कोर हैं। इससे हुआ ये कि एक ही केबल में 19 गुना ज्यादा डाटा ट्रांसफर हुआ।

खास बात ये है कि इस केबल का साइज उतना ही है जो आज के स्टैंडर्ड ऑप्टिकल फाइबर केबल्स का होता है। केवल 0.125 mm मोटा। यानी जापान ने ये साबित कर दिया कि नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए बिना ही इंटरनेट पाना मुमकिन हो सकता है।
हजारों किलोमीटर तक डेटा पहुंचाया
बता दें कि जापान ने ये रिकॉर्ड किसी छोटे एरिया में नहीं बनाया। इस डाटा को 1,808 किलोमीटर तक ट्रांसफर किया गया। 19 सर्किट्स में हर एक की लंबाई करीब 86.1 km थी। टोटल 180 अलग-अगल डाटा स्ट्रीम्स एक साथ भेजी गईं। NICT का उद्देश्य स्टैंडर्ड केबल्स के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट संभव कराना है।

क्या है इस हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा?
इस सुपर-स्पीड इंटरनेट का फायदा ये होगा कि अब 8K वीडियो को बिना किसी बफरिंग के स्ट्रीम किए जा सकेंगे। साथ ही विकिपीडिया की पूरी साइट भी सेकेंडों में डाउनलोड हो जाएंगी। इससे AI मॉडल्स की ट्रेनिंग, बड़े डेटा सेंटर में ट्रांसफर और ग्लोबल कोलैबरेशन आदि संभावनाएं खुला जाएंगी।
साथ ही इस स्पीड से आप नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी सेकेंड में डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि ये अभी सिर्फ रिसर्च स्टेज में है। चूंकि ये मौजूदा केबल साइज पर ही इतनी स्पीड देता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ समय में ये टेक्नोलॉजी आम जनता तक पहुंच जाएगी।