Uttarakhand : उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में लिए 25 से अधिक ढोंगी बाबा, पाखंडियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में लिए 25 से अधिक ढोंगी बाबा, पाखंडियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि जारी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
पाखंडियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि जारी, पुलिस ने हिरासत में लिए 25 से अधिक ढोंगी बाबा

उत्तराखंड सरकार ने आस्था की ज़मीन पर अपने पैर पसारने वाले पाखंडी बाबाओं के लिए ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया है. अभी तक अभियान के तहत राज्य के अलग-अलग जगहों से उत्तराखंड पुलिस 25 से अधिक ढोंगी बाबाओं को अरेस्ट कर चुकी है.

ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड से 25 से अधिक ढोंगी बाबा पकड़े

सीएम धामी ने धर्म की आड़ में छल कर रहे नकाबपोशों पर सीधी चोट करने के लिए ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन के तहत देहरादून पुलिस ने भी मोर्चा खोल दिया है. राज्य के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अब तक 25 से अधिक ऐसे ढोंगी बाबा को पकड़ चुकी है. जो बाहर से आकर साधु के वेश में स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहे थे. इनमें कई तो ऐसे हैं जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आ रहा है. पुलिस की ढोंगियों से पूछताछ जारी है.

पाखंडियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि जारी, पुलिस ने हिरासत में लिए 25 से अधिक ढोंगी बाबा
पुलिस के हत्थे चढ़े 25 से अधिक ढोंगी बाबा

नकाबपोशों की अब खैर नहीं : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि धार्मिक वस्त्र पहनकर महिलाओं को, श्रद्धालुओं को या समाज को गुमराह करने वालों पर अब कोई रियायत नहीं होनी चाहिए. तुरंत ऐसे नकाबपोशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी, और कड़ी कार्रवाई की जाए. सीएम धामी के आदेश के बाद से ही पुलिस का अभियान प्रदेश भर में जारी है.

साधु संतों ने की ऑपरेशन कालनेमि सरहाना

साधु संतों ने भी सरकार के इस अभियान की सरहाना की है. देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि कालनेमि वह असुर था जिसने साधु का रूप धारण कर हनुमान जी को धोखे में डालने की कोशिश की थी. लेकिन उसका अंत निश्चित था. आज भी ऐसे ही कलयुगी कालनेमियों ने साधु का चोला पहन लिया है, लेकिन इरादे उनके भी उतने ही शैतानी हैं. दर्शन भारती ने कहा उत्तराखंड सरकार का ऑपरेशन कालनेमि इन्हीं पाखंडी तत्वों को बेनकाब करने की एक निर्णायक पहल है.

ये भी पढ़ें

सनातन धर्म की आड़ में ठगी नहीं होगी बर्दाश्त, CM ने दिए ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के निर्देश

कांवड़ यात्रा में साजिशों का साया ! स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने CM को लिखा पत्र

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।