Uttarakhand : CS की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक, E-DPR और E-Office को लेकर दिए अहम निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CS की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक, E-DPR और E-Office को लेकर दिए अहम निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cs meeting

उत्तराखंड सचिवालय में बुधवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं और तकनीकी सुधारों को लेकर चर्चा हुई.

E-DPR और E-Office को लेकर दिए अहम निर्देश

मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान सभी सचिवों को निर्देशित किया कि उनके विभागों में ई-डीपीआर मॉड्यूल को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. सीएस ने कहा कि डीपीआर तैयार करने से लेकर शासन स्तर तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होनी चाहिए. इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और कार्य में तेजी आएगी.

सर्विस बुक डेटा को अपडेट करने के दिए निर्देश

बैठक में यूकेपीएफएमएस के माध्यम से सभी कार्मिकों की सर्विस बुक डेटा को अपडेट करने के निर्देश दिए गए. सीएस ने स्पष्ट किया कि आईएफएमएस डेटा का डिजिटलीकरण जल्द कराया जाए, और इसके मैकेनिज्म को भी और अधिक मजबूत बनाया जाए.

बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू करने के दिए निर्देश

सीएस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और वाहन चालकों के GPF से संबंधित डेटा को नियमित अपडेट करने को कहा. साथ ही सभी विभागों को अपने कार्यालयों में 100 प्रतिशत ई-ऑफिस सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. सीएस ने कहा कि सभी विभागों में बायोमैट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में लेटलतीफ कर्मचारियों पर सख्ती: अब देरी पड़ेगी भारी, कटेगा अवकाश, होगी कार्रवाई

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।