Rudraprayag road accident : रुद्रप्रयाग में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें अभी तक रेस्क्यू टीम ने 8 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के घायलों को पहुंचाया एम्स अस्पताल
रुद्रप्रयाग हादसे में 4 घायलों का उपचार जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है. जबकि चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयर लिफ्ट कर हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. बता दें 10 यात्री अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जबकि घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
ट्रक ने मारी थी बस को पीछे से टक्कर
रुद्रप्रयाग में सुबह यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी है. हादसे के दौरान बस में चालक समेत 19 लोग सवार थे. कुछ लोग बस से छिटककर सड़क से नीचे गिर गए.
हादसे में दो लोगों की मौत
खबर लिखे जाने तक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री केदारनाथ में दर्शन करने के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए निकले थे. रात में रुद्रप्रयाग रुकने के बाद ये सुबह बदरीनाथ धाम के लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : बड़ा हादसा। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, कई लापता, राहत कार्य जारी