Big News : बड़ा हादसा। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, कई लापता, राहत कार्य जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ा हादसा। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, कई लापता, राहत कार्य जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bus fell in alaknanda river

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में जा गिरी है। इस हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अलकनंदा नदी में गिरी बस

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा रुद्रप्रयाग के घोलीतीर में हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में जा गिरी है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 18 यात्रियों के सवार होने की सूचना है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हादसे के समय कुछ लोग बस से छिटककर सड़क से नीचे गिर गए जिन्हे स्थानीय लोगों ने ऊपर पहुंचाया। इसके साथ ही कुछ यात्रियों को बचा लिया गया लेकिन ग्यारह लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में एक यात्री की मौत भी हो गई है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

ट्रक से टक्कर के बाद हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के मुताबिक ये हादसा बस और ट्रक की टक्कर के बाद हुआ। आमने सामने हुई इस टक्कर में बस नदी में जा गिरी। हालांकि हादसे के दौरान बस में सवार कुछ यात्री छिटककर बस से बाहर आ गिरे जिनसे उनकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री केदारनाथ में दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ के दर्शन के लिए निकले थे। रात में रुद्रप्रयाग रुकने के बाद ये सुबह बद्रीनाथ के लिए जा रहे थे।

ऊफान पर है अलकनंदा नदी

बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर हैं और ऐसे में राहत बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौजूद हैं और नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article