International News : ट्रंप ने एक बार फिर लिया Ceasefire का क्रेडिट, शायद Noble Peace Prize लेकर ही मानेंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्रंप ने एक बार फिर लिया Ceasefire का क्रेडिट, शायद Noble Peace Prize लेकर ही मानेंगे

Uma Kothari
3 Min Read
iran-israel-ceasefire-donald-trump

Donald Trump on Iran Israel Ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर हो चुका है। जिसका क्रेडिट एक बार फिर पहले की तरह ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया है। समझौते के ऐलान के बाद अब ट्रंप ने एक और बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक इजराइल और ईरान(Iran Israel Ceasefire) खुद उनके पास शांति की बात के लिए आए थे। ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि दोनों देशों ने करीब-करीब एक साथ ही उनसे संपर्क किया और शांति की अपील की।

Israel- Iran war trump ceasefire  Iran Israel Ceasefire

ट्रंप ने एक बार फिर लिया क्रेडिट Donald Trump on Iran Israel Ceasefire

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “Iran और Israel मेरे पास आए और कहा कि अब शांति चाहिए। मुझे तुरंत समझ आ गया कि यही सही समय है। अब दुनिया और मिडिल ईस्ट असली विजेता हैं। इजरायल और ईरान दोनों के भविष्य में प्यार, शांति और समृद्धि भरी है। दोनों देशों के पास बहुत कुछ पाने को है। लेकिन अगर वे सच्चाई और धार्मिकता के रास्ते से भटकते हैं तो बहुत कुछ खो भी सकते हैं।”

ये भी पढ़ें:- Israel Iran war: “शुरू हुआ Ceasefire इसे…”, डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से की अपील

अमेरिका के राष्ट्रपति का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक और पोस्ट किया। जिसमें दावा किया गया कि ईरान और इजराइल के बीच हुए सीजफाइल के पीछे एक अहम सैन्य कार्रवाई थी। उन्होंने कहा कि बिना अमेरिका के B-2 बॉम्बर्स, पायलटों आदि के बिना ये डील संभव ही नहीं थी।

ट्रंप ने इस पोस्ट में कहा, “एक तरह से देखा जाए तो वो देर शाम का वो हमला ही था, जिसने सबको एक साथ ला दिया और तभी समझौता हो पाया।” बता दें कि ट्रंप ने ये भी माना कि सैन्य कार्रवाई ही शुरुआत बन गई जो काफी हैरानी वाली बात है।

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर क्या बोले ट्रंप?

बता दें कि दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता और किसी ने नहीं ट्रंप ने ही ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि ईरान और इजराइल के बीच ये समझौता बिल्कुल सही निर्णय है। अगले 24 घंटों में दोनों ही देशों के बीच युद्ध शुरू हो जाएगा।

Share This Article