Entertainment : "दिमाग में हो रही परेशानी...", ठीक नहीं है Salman Khan, अपनी सेहत को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

“दिमाग में हो रही परेशानी…”, ठीक नहीं है Salman Khan, अपनी सेहत को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

Uma Kothari
3 Min Read
salman-khan-reveals-he-suffers-from-brain-aneurysm-and-av-malformation

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan) को फिल्मों के साथ-साथ उनकी फिटनेस को लेकर भी काफी पसंद किया जाता है। 59 साल भी उम्र में भी उन्होंने अपने आप को फिट रखा हुआ है। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी साझा की है।

अब एक्टर ने कपिल शर्मा के फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर उनके फैंस काफी हैरान है। अभिनेता ने कहा कि वो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

कपिल शर्मा के शो में Salman Khan ने किया खुलासा

21 जून को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन का पहला एपिसोड रिलीज हुआ। जिसमें मेहमान बनकर और कोई नहीं सलमान खान आए। इस दौरान वो काफी फिट और एनर्जेटिक लग रहे थे। हालांकि कपिल शर्मा ने उनकी शादी से जुड़ा एक सवाल किया जिसपर सलमान ने अपनी सेहत पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं रोज हड्डियां तोड़ रहा हूं, पसलियां टूट चुकी हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहा हूं, दिमाग में एन्यूरिज्म है, फिर भी काम कर रहा हूं। AV मालफॉर्मेशन भी है, इसके बावजूद मैं चल रहा हूं।” ये बात सुनकर दर्शक हैरान रहे गए।

क्या हैं ये बीमारियां?

  • ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया: बता दें कि सलमान ने ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का जिक्र किया जिसे सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है। बता दें कि ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें चेहरे की नसें सूज जाती है। जिससे काफी दर्द भी होता है। साल 2017 में उन्होंने इसके दर्द के बारे में जिक्र किया था। दर्द इतना भयानक होता है कि वो एक बार सुसाइड के बारे में सोचने लगे थे।
  • ब्रेन एन्यूरिज्म: साल 2011 में इस बीमारी की जानकारी सलमान को हुई थी। जब वो ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के इलाज के लिए अमेरिका गए थे। ये बीमारी दिमाग की नस में एक कमजोर हिस्से में सूजन करती है। इसके फटने से दिमाग में खून का रिसाव भी हो सकता है।
  • AV मालफॉर्मेशन: इस स्थिति में दिमाग या रीढ़ की हड्डी में नसें असामान्य तरीके से जुड़ी होती हैं।
Share This Article