500 Notes New Rule: 2000 रुपए के नोट बंद होने के बाद देश में सबसे बड़ी करेंसी ₹500 रुपए का नोट ही है। ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नोट भी है। इसकी हिस्सेदारी कुल नोटों में करीब 41% की है। तो वहीं वैल्यू की बात करें तो 86% है। हालांकि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द ही 500 के नोटों को बंद करने जा रही हैं। चलिए जानते है इसमें कितनी सच्चाई है।

ये भी पढ़ें:- PAN 2.0 प्रोजेक्ट!, Pan Card को लेकर बड़ा ऐलान, पैन कार्ड धारक जान लें नया नियम
क्या 500 रुपये का नोट बंद हो रहा है? 500 Notes New Rule
सोशल मीडिया में एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 500 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला लेने वाला है। साथ ही इसमें ये भी दावा किया जा रहा है कि आने वाले टाइम में 90% ATM से केवल 100 यान 200 रुपए के नोट की निकलेंगे। 2000 रुपए के नोटों के बाद अब 500 रुपए के नोट को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है। चलिए जानते है कि ये ₹500 के नोट कब तक बंद होंगे?साथ ही इसको लेकर सरकार की क्या प्लानिंग है?
ये भी पढ़ें:- FASTag Annual Pass: 3000 में टोल फ्री!, जानें कितनी होगी बचत, किसके लिए होगा नया पास?
जानें क्या RBI करने वाली है नोट बंद
आपको बता दें कि RBI ने किसी भी आधिकारिक दस्तावेज में या फिर ऑफिशियली इस बात की घोषणा नहीं की है कि 500 रुपये के नोट बंद हो रहे हैं। साथ ही इसको लेकर कोई संकेत भी नहीं दिए है जिसको लेकर ये अनुमान लगाया जाए। ऐसे में घबराए नहीं। ₹500 के नोट पहले की तरह ही चलन में रहेंगे। वायरल पोस्ट में किए गए दावे पूरी तरह से गलत है। हालांकि बैंकों को ये निर्देश जरूर दिया गया है कि एटीएम में अब 100 और 200 के रुपए के नोटों की संख्या को बढ़ाया जाए। ताकि आम लोगों को छोटे नोट आसानी से मिल जाए।
ये भी पढ़ें:- UPI में गलती से पैसे कर दिए है ट्रांसफर? घबराए नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस