Dehradun : मालरोड पर एंट्री को लेकर हंगामा : PRD जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़, विरोध में आए स्थानीय लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मालरोड पर एंट्री को लेकर हंगामा : PRD जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़, विरोध में आए स्थानीय लोग

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
मालरोड पर एंट्री को लेकर हंगामा

मसूरी में बीते शाम मालरोड पर एंट्री को लेकर बवाल मच गया. बताया जा रहा है मालरोड बैरियर पर प्रतिबंधित समय में वाहन के प्रवेश को पीआरडी जवान ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसे बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा. मौके पर स्थानीय लोग अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

commotion over entry on mussoorie mall road
स्थानीय लोगों ने किया विरोध

PRD जवान ने युवक को जड़ा थप्पड़

बताया जा रहा है हंगामा मसूरी मालरोड बैरियर पर प्रतिबंधित समय में वाहन के प्रवेश को लेकर हुआ. पीआरडी के जवान ने युवक को वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद युवक और पीआरडी के जवान के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते पीआरडी जवान ने युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे स्थानीय लोग

आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भगतसिंह चौक में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पीआरडी जवान युवक से माफ़ी नहीं मांगता. उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया है. फिलहाल प्रशासन की टीम हालातों पर काबू करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड दौरे पर आएंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मसूरी में IAS अफसरों को देंगे मंत्र

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।