Pauri Garhwal : पौड़ी के इस गांव में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, विधायक ने दिए समाधान के आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी के इस गांव में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, विधायक ने दिए समाधान के आदेश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पौड़ी के इस गांव में पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, विधायक ने दिए समाधान के आदेश

पौड़ी के कलजीखाल ब्लॉक अंतर्गत मनियारस्यूं पट्टी इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है. भीषण गर्मी के बीच गांव लौटे प्रवासी और स्थानीय ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं. गांवों में खेल-कौथिग और छुट्टियों के दौरान लौटे लोगों की संख्या बढ़ने से हालात और भी गंभीर हो गए हैं.

निरीक्षण के दौरान योजना की पाइपलाइन मिली क्षतिग्रस्त

क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए चिनवाड़ी डांडा पेयजल योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आधा पानी रास्ते में ही व्यर्थ बह रहा है. चिनवाड़ी डांडा पेयजल योजना ढाडूखाल बनेख से शुरू होकर तीन फेज में चिनवाड़ी डांडा तक पहुंचती है, जो कि इन दिनों क्षतिग्रस्त हो रखी है.

pauri news
योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त

पेयजल आपूर्ति ठप होने के चलते करनी पड़ती है लंबी दूरी तय

पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. स्थानीय महिला यशोदा देवी चौहान और ग्रामवासी जगमोहन डांगी ने विधायक के सामने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद उनके तीन परिवारों को अब तक पेयजल कनेक्शन नहीं मिला है.

विधायक ने दिए तीन दिन में समाधान के निर्देश

विधायक ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले तीन दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत कर प्रभावित परिवारों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।