केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग मामले के बाद अब वायुसेना हरकत में आ गई है. वायुसेना सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चारधाम में लगे हेलिकॉप्टर्स का स्पेशल ऑडिट निरीक्षण किया जाएगा. जिसे लेकर आदेश जारी हो गए हैं.

चारधाम यात्रा में लगे हेलीकाप्टर का होगा स्पेशल ऑडिट निरीक्षण
बताया जा रहा है कि डीजीसीए की टीम ये स्पेशल ऑडिट करेगी, 12 जून से ऑडिट शुरू होगा. बता दें बीते 7 जून को केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की फाटा-सोनप्रयाग मार्ग पर स्थित बडासू के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जिसमें पायलट को हल्की चोट आई थी.
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
ये कोई पहला मामला नहीं था. इससे पहले गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था. जिसमें पायलट समेत दर्जनों आधा दर्जन यात्रियों की मौत हुई थी. इसके अलावा पूर्व में केदरनाथ और बदरीनाथ धाम जा रहे हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. लगातार हो रहे हादसों के बाद वायुसेना हरकत में आ गई है.
ये भी पढ़ें : केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा-तफरी