Dehradun : देहरादून ISBT में देर रात चली गोलियां, एक बुजुर्ग घायल, मची अफरा-तफरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ISBT में देर रात चली गोलियां, एक बुजुर्ग घायल, मची अफरा-तफरी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
देहरादून ISBT में देर रात चली गोलियां, एक बुजुर्ग घायल, मची भगदड़

राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ISBT फ्लाईओवर के नीचे बीती देर रात कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को लोगों की भीड़ से बचाते हुए हिरासत में ले लिया. जबकि अन्य युवक फरार हो गए. युवक के पास से एक देसी तमंचा बरामद हुआ है.

देहरादून ISBT में देर रात चली गोलियां

घटना देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो 4 से 5 युवक नशे में ISBT पुलिस चौकी के सामने फ्लाईओवर के नीचे लड़कियों को छेड़ रहे थे. वहां खड़े दो ऑटो चालक ने युवकों का विरोध किया. इस दौरान एक युवा ने देसी कट्टा निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी. फायर जमीन पर लगने से उसका लीड उछल गया और छर्रे दूर खड़े एक बुजुर्ग के सिर को छू गया.

एक युवक अरेस्ट

फायरिंग की आवाज सुन वहां मौजूद लोगों ने युवकों का पीछा किया. बताया जा रहा है चार युवक फरार हो गए. जबकि एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही युवक से देस कटा भी बरामद कर लिया है. वहीं घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की पहचान आयुष राठी (21) निवासी बिजनौर के रूप में हुई है.

शोरगुल सुन बीच-बचाव के लिए पहुंचा था युवक : पुलिस

प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था, तभी वहां एक लड़का-लड़की आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. मौके पर मौजूद ऑटो चालक और अन्य लोगों ने लड़की का पक्ष लेते हुए बीच-बचाव किया. शोरगुल सुनकर आयुष भी मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराने लगा. लेकिन वहां खड़ी भीड़ ने उसे झगड़ा कर रहे युवक का साथी समझ लिया.

विवाद बढ़ता देख लोगों ने आयुष से भी उलझना शुरू कर दिया. खुद पर बढ़ते दबाव और मारपीट के बीच उसने अपनी जेब से देसी कट्टा निकालकर हवा में फायर कर दिया. पुलिस ने आयुष राठी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।