Pauri Garhwal : विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पौड़ी पहुंचेगी केंद्र सरकार की टीम, किसानों से होगा सीधा संवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पौड़ी पहुंचेगी केंद्र सरकार की टीम, किसानों से होगा सीधा संवाद

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पौड़ी पहुंचेगी केंद्र सरकार की टीम, किसानों से होगा सीधा संवाद

पौड़ी गढ़वाल में आधुनिक और वैज्ञानिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की टीम विशेष दौरे पर पहुंच रही है. यह दौरा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान – खरीफ 2025 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, योजनाओं और नवाचारों की जानकारी देकर उनकी आय में वृद्धि करना है.

केंद्र से आई टीम करेगी किसानों से संवाद

बता दें इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम राज्य के विभिन्न जिलों में खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. पौड़ी गढ़वाल में इस अभियान के अंतर्गत 10 जून 2025 को पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक और 11 जून 2025 को देवराड़ी देवी पौखड़ा में खंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

इन कार्यक्रमों में भारत सरकार के प्रतिनिधि अनूप सिंह बिष्ट (उप सचिव, विस्तार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय), एस. भानमती (उप निदेशक) और जिस्नु के. जे. (क्षेत्रीय गृह अर्थशास्त्री) प्रतिभाग कर किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं,नई कृषि तकनीकों, बीजों की उन्नत किस्मों, नवाचार,जल प्रबंधन, जैविक खेती और बाजार संपर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन देंगे. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे.

विकसित कृषि संकल्प अभियान खरीफ की होगी समीक्षा

बता दें अधिकारियों के साथ विकसित कृषि संकल्प अभियान खरीफ 2025 की समीक्षा भी की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. यह अभियान प्रधानमंत्री के “अमृत काल” के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लक्ष्य समृद्ध किसान, सशक्त भारत है.

29 मई से 12 जून तक पूरे भारत में चलेगा अभियान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत हुई है. यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक पूरे भारत में चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों, कृषि नवाचारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनकी उत्पादकता और आय बढ़ाना है. वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 16 हजार वैज्ञानिकों की टीम कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेगी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।