Trending : खून से सनी अर्धनग्न बेटी को देख कांप गए पिता, 9 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद कर दी हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खून से सनी अर्धनग्न बेटी को देख कांप गए पिता, 9 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद कर दी हत्या

Uma Kothari
3 Min Read
9 yearold raped and mudered in_delhi

Delhi Nehru Vihar Rape Case: दिल्ली के नेहरू विहार इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आ रही है जिसे सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। यहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आ रहा है। इस घिनौनी हरकत के बाद उस किशोरी की दरिंदे ने बेरहमी से हत्या भी कर दी। बच्ची का शव एक बंद मकान में ब्रीफकेस के अंदर मिला। इस ब्रीफकेस से लगातार खून रिस रहा था।

9 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद कर दी हत्या

दरअसल ये पूरी घटना सात जून की रात करीब 8:41 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को एक कॉल मिली। जिसमें उन्होंने बताया कि नेहरू विहार की गली नंबर 2 में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि लड़की को पिता अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों को बच्ची के चेहरे पर गहरी चोटों के निशान मिले जिससे उन्होंने आशंका जताई कि ये यौन उत्पीड़न का मामला है।

खून से सनी अर्धनग्न बेटी को देख कांप गए पिता

मृत बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार की रात पास में ही बड़ी अम्मी को बर्फ देने गई थी। काफी देर बाद जब वो नहीं लौटी तो उन्हें चिंता होने लगी। परिवार वालों ने फिर उसकी तलाश शुरू की।

जहां उसे बर्फ देने भेजा था वहां जाकर पता चला कि परिजन के घर वो आई ही नहीं। जब बच्ची के परिवार वालों ने आसपास के बच्चों से पूछा तो पता चला कि बच्ची एक मकान की तरफ गई ती। जब वहां पिता पहुंचे तो उस मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था। ताला तोड़ा तो उसे अंदर एक ब्रीफकेस मिला। जिसमें से खून रिस रहा था।

ब्रीफकेस खोलते ही पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि बेटी अधनग्न हालात में खून से लथपथ बेहाश पड़ी हुई थी। पिता ने तुरंत खुद को संभाला और बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए।

परिवार का आरोप- कुछ स्थानीय लड़कों ने किया रेप

परिवार का आरोप है कि ये घिनौनी हरकत कुछ स्थानीय लड़कों की ही है। वारदात के बाद वो तुरंत वहा से फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पॉक्सो एक्ट की धारा चह के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ में छापेमारी

जानकारी के अनुसार हैवानों की तलाश और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं। ये दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ आदि में लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगी।

Share This Article