Entertainment : Bhool Chuk Maaf OTT Release: भूल चूक माफ इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां होगी स्ट्रीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bhool Chuk Maaf OTT Release: भूल चूक माफ इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां होगी स्ट्रीम

Uma Kothari
2 Min Read
bhool-chuk-maaf-box-office-collection-day-5

23 मई को राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इसी बीच इस फिल्म की ओटीटी रिलीज (Bhool Chuk Maaf OTT Release) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। चलिए जानते है कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी।

रिलीज होगी भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज Bhool Chuk Maaf OTT Release

फिल्म को पहले भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा था। लेकिन उसके बाद कोर्ट में मल्टीप्लेक्स की तरफ से कई याचिकाए डाली गईं। जिसके बाद मेकर्स ने इसे सीधा सिनेमाघर में रिलीज किया। तब ये जानकारी सामने आई थी कि इस मूवी के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदें हैं।

ये भी पढ़े:-Raid 2 OTT Release: अब आपके घर छापा मारने आ रहे हैं अजय देवगन, ‘रेड 2’ OTT पर इस दिन देगी दस्तक

कहां रिलीज होगी फिल्म

ऐसे में आगे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज अभी मेकर्स ने रिवील नहीं की है। फिल्म को अभी रिलीज हुए केवल 12 दिन हुए है। कहा जा रहा है कि फिल्म जुलाई के महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।

बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भूल चूक माफ 50 करोड़ के बजट में बनाई गई है। ऐसे में फिल्म ने 11 दिनों में 62 करोड़ की कमाई कर ली है। तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की है।

Share This Article