Sports : 'जब आप राजा के खिलाफ...', वर्ल्ड चैंपियन D Mukesh से हारने से पहले मैग्नस कार्लसन ने किया था ये पोस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘जब आप राजा के खिलाफ…’, वर्ल्ड चैंपियन D Mukesh से हारने से पहले मैग्नस कार्लसन ने किया था ये पोस्ट

Uma Kothari
3 Min Read
d-gukesh beat Magnus Carlsen

19 साल का भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने गुकेश डी (Dommaraju Gukesh) ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन का ताज पहना था। ऐसे में अब गुकेश डी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में उन्होंने वो कर दिखाया जो आज तक कभी नहीं हुआ था। मैग्नस कार्लसन(magnus carlsen) को उन्होंने पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हरा दिया। ये हार खुद कार्लसन भी पचा नहीं पाए।

D Mukesh से हारने के बाद बरसा magnus carlsen का गुस्सा

मैच खत्म हुआ तो गुकेश ने हाथ मिलाया। लेकिन कार्लसन ने जैसे ही हार को महसूस किया उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने झुंझलाहट में चेस बोर्ड पर घूंसा मार दिया। वहां मौजूद सभी लोग एक पल को सन्न रह गए। ये वही कार्लसन हैं जो हमेशा अपने कूल माइंड के लिए जाने जाते रहे हैं। लेकिन इस बार गुकेश की चालों ने उन्हें हिला दिया। हालांकि अगले ही पल उन्होंने अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी और गुकेश को जीत की बधाई दी।

गुकेश का शांत सेलिब्रेशन

वहीं दूसरी ओर गुकेश ने ना कोई इशारा किया। ना कोई रिएक्शन। मैच खत्म होते ही वे चुपचाप खड़े हुए। हाथों को हल्के से मुंह पर रखा और जैसे खुद ही यकीन नहीं कर पा रहे थे कि उन्होंने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन को क्लासिकल मुकाबले में हराया है। उनकी उस शांत मुस्कान में जीत का वजन छुपा था।

कार्लसन का हारने से पहले पोस्ट

गुकेश के लिए ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि टूर्नामेंट के पहले राउंड में उन्हें कार्लसन से हार झेलनी पड़ी थी। उस हार के बाद कार्लसन ने एक पोस्ट शेयर की थी “जब आप राजा के खिलाफ खेलते हैं, तो चूकना नहीं चाहिए।” उस वक़्त शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि कुछ ही राउंड बाद वही खिलाड़ी उन्हें पछाड़ देगा।

क्या हुआ गेम में

इस मुकाबले में गुकेश ने सफेद मोहरों के साथ खेल की शुरुआत की। शुरुआती चालों में कार्लसन ने थोड़ी बढ़त बनाई। लेकिन गुकेश ने धैर्य नहीं छोड़ा। समय बढ़ते-बढ़ते उन्होंने एक ऐसी चाल चली जिसने मैच की दिशा बदल दी। आखिरी पलों में उनके काउंटर अटैक ने बाज़ी को पूरी तरह पलट दिया और गुकेश जीत के साथ बोर्ड से उठे।

Share This Article