Sports : Rinku Singh Priya Saroj Wedding: 8 जून को होगी रिंकू-प्रिया की सगाई, इस दिन बजेगी शहनाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rinku Singh Priya Saroj Wedding: 8 जून को होगी रिंकू-प्रिया की सगाई, इस दिन बजेगी शहनाई

Uma Kothari
3 Min Read
Rinku Singh Priya Saroj Wedding Date

Rinku Singh Priya Saroj wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की लवस्टोरी अब अगले पड़ाव पर आने वाली है। IPL 2025 के समापन के बाद 8 जून को लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में दोनों की सगाई होने जा रही है। शादी की तारीख भी तय हो चुकी है। 18 नवंबर को वाराणसी(Rinku Singh Priya Saroj wedding date) का ताज होटल में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है।

इन दोनों के रिश्ते की खबरें इसी साल जनवरी में सामने आई थीं। जब प्रिया के पिता सपा के कद्दावर नेता तूफानी सरोज ने खुद मीडिया से बातचीत में पुष्टि की थी कि रिंकू और उनके परिवार के बीच शादी को लेकर बातचीत चल रही है।

Rinku Singh Priya Saroj Love Story

इनकी लवस्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। साल 2023 में जब रिंकू ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में लगातार 5 छक्के मारकर KKR को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी। उसी वक्त से उनकी पहचान तेजी से बढ़ने लगी। इसी दौरान एक शादी समारोह में उनकी मुलाकात प्रिया से हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और फिर दोस्ती हुई । वक्त के साथ दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया।

अब हो रही शादी Rinku Singh Priya Saroj wedding

काफी समय तक एक-दूसरे को जानने के बाद रिंकू और प्रिया ने अब सगाई और शादी का फैसला लिया है। दोनों के प्रोफेशन अलग हैं। एक क्रिकेट का चमकता सितारा है तो वहीं दूसरी सियासत में नया सितारा बनकर उभरी है। मगर दिलों का रिश्ता दोनों को एक ही रास्ते पर ले आया है।

शादी में दिख सकते हैं बड़े चेहरे

रिंकू की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं। वहीं प्रिया अब देश की सबसे युवा सांसदों में गिनी जाती हैं। ऐसे में इनकी शादी में राजनीति फिल्म और खेल जगत की बड़ी हस्तियों के जुटने की उम्मीद है।

जानें कौन है प्रिया सरोज? Who Is Priya Saroj?

23 नवंबर 1998 को जन्मी प्रिया ने सिर्फ 25 साल की उम्र में मछलीशहर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। सपा से जुड़ाव उन्हें विरासत में मिला है। उनके पिता तूफानी सरोज खुद तीन बार मछलीशहर से सांसद रह चुके हैं।

रिंकू का सफर

रिंकू सिंह की कहानी मेहनत और सपनों की मिसाल है। अलीगढ़ के एक सामान्य परिवार से आने वाले रिंकू के पिता सिलेंडर सप्लाई का काम करते थे। भाई ऑटो चलाते थे। पढ़ाई में कुछ खास नहीं रहे रिंकू का फोकस हमेशा क्रिकेट पर रहा। यूपी की अंडर-16 टीम से शुरू हुआ सफर उन्हें रणजी ट्रॉफी फिर आईपीएल और अब टीम इंडिया तक ले आया। खास तौर पर 2023 में KKR के लिए उनका पारी पलट देने वाला प्रदर्शन आज भी लोगों को याद है।

Share This Article