Champawat : बारात का खाना खाने से बिगड़ी तबियत, 60 से अधिक लोगों को कराया अस्पताल में भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारात का खाना खाने से बिगड़ी तबियत, 60 से अधिक लोगों को कराया अस्पताल में भर्ती

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
बारात का खाना खाने से बिगड़ी लोगों की तबियत 60 से अधिक लोगों को कराया अस्पताल में भर्ती

चंपावत से बड़ी खबर सामने आ रही है. लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत धोनी शिलिंग गांव के खीड़ी में बारात में बने खाने को खाने से 60 से अधिक लोग बीमार हो गए. जिनमें से कई लोगों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय और चंपावत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

लोहाघाट में बारात का खाना खाने से बिगड़ी 60 से अधिक लोगों की तबियत

ग्रामीणों का कहना है कि खिड़ी गांव के लक्ष्मण गिरी की बारात आली गांव गई थी. कल शुक्रवार को गांव में भोज था. जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए थे. खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे से ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जिससे गांव में हड़कंप मच गया.कई लोगों को रात में ही अस्पताल लाया गया और स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दी गई.

champawat news
बारात का खाना खाने से बिगड़ी तबियत

CMO ने जाना मरीजों का हाल

चंपावत के सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने लोहाघाट के उपजिला अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना. सीएमओ ने बताया कि शादी का खाना खाने से ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर उपचार दे रही है. कुछ मरीजों को लोहाघाट उपजिला अस्पताल और जिला अस्पताल चंपावत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

मरीजों की हालत स्थिर

सीएमओ ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. डॉ. चौहान ने बताया कि खाद्य निरीक्षक को भोजन और पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच डीएम चंपावत नवनीत पांडे और एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डीएम चंपावत लगातार सीएमओ चंपावत से मामले की जानकारी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दुनिया के सबसे घटिया खानों की लिस्ट में शामिल ये इंडियन फूड, सोशल मीडिया पर मचा है बवाल

ये भी पढ़ें : सावधान : मत खाइए कुट्टू का आटा, पुलिस ने जारी की चेतावनी

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।