Trending : घर में करोड़ों का कैश, छापा पड़ा तो खिड़की से फेंके नोटों के बंडल, चीफ इंजीनियर के घर इतने करोड़ बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

घर में करोड़ों का कैश, छापा पड़ा तो खिड़की से फेंके नोटों के बंडल, चीफ इंजीनियर के घर इतने करोड़ बरामद

Uma Kothari
2 Min Read
Rs_2_crore_recovered_in_cash_from_Chief_Engineer home

ओडिशा में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसने सबको हैरान कर दिया। ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर जब विजिलेंस टीम ने छापा मारा तो वो इतना घबरा गए कि नोटों के बंडल ही फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंकने लगे।

विजिलेंस अधिकारियों को घर से जब कैश मिला। तो उसे गिनने के लिए बाकायदा मशीन मंगवानी पड़ी। इतना ही नहीं 7-8 कर्मचारियों को सिर्फ कैश गिनने की ड्यूटी पर लगाया गया।जानकारी के मुताबिक सारंगी के पास से कुल 2.1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई है।

Odisha

छापा पड़ा तो खिड़की से फेंके नोटों के बंडल

विजिलेंस विभाग को चीफ इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसके बाद स्पेशल जज (विजिलेंस) से सर्च वॉरंट हासिल किया गया। रेड की कार्रवाई के लिए 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 6 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की टीम बनाई गई। शुक्रवार को टीम ने सारंगी के सात ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा।

छापेमारी के वक्त सारंगी भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट में मौजूद थे। जैसे ही उन्हें भनक लगी कि विजिलेंस टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने खिड़की से 500-500 के नोटों के बंडल नीचे फेंकने शुरू कर दिए। ताकि कोई सबूत न बचे।

चीफ इंजीनियर के घर इतना करोड़ बरामद

विजिलेंस विभाग ने जिन जगहों पर तलाशी ली। उनमें अंगुल के कराडागाड़िया में दो मंजिला मकान, भुवनेश्वर के डुमडुमा और पुरी के सिउला में फ्लैट शामिल हैं।छापेमारी में भुवनेश्वर वाले फ्लैट से 1 करोड़ रुपए और अंगुल स्थित मकान से 1.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

इतनी बड़ी मात्रा में नकदी देखकर टीम को करेंसी काउंटिंग मशीन मंगवानी पड़ी। विभाग का कहना है कि ये मामला भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर मामलों में से एक है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी भारी रकम और संपत्तियां उन्होंने किस स्रोत से हासिल कीं।

Share This Article