Entertainment : Maa Trailer देख कांप जाएगी रूह, बेटी को बचाने के लिए दैत्य से लड़ने को तैयार काजोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Maa Trailer देख कांप जाएगी रूह, बेटी को बचाने के लिए दैत्य से लड़ने को तैयार काजोल

Uma Kothari
2 Min Read
kajol maa trailer out maa release date

Maa Trailer OUT: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार काजोल(Kajol) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म मां (Maa) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का रूह कंपा देने वाला ट्रेलर रिलीज (Maa Trailer Release ) कर दिया है। इस ट्रेलर में काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाती हैं। इसमें वो राक्षसों से भी लड़ने के लिए तैयार रहती हैं।

kajol maa trailer out maa release date

कैसा है ट्रेलर Maa Trailer OUT

इस फिल्म में मां-बेटी की कहानी को दर्शाया गया है जो एक जगह पर जाती है जो काफी डरावनी होती है। कहा जाता है कि इस जगह पर अगर कोई कुंवारी लड़की जाती है तो उसे दैत्य यानी राक्षस उठा कर ले जाता है।

काफी महीनों से कई लड़कियों को राक्षस अपना शिकार बना चुका होता है। जब काजोल की बेटी गायब होती है तो वो उसको ढ़ूढ़ने के लिए जमीन आसमान एक कर देती है। फिल्म में हॉरर काफी इंप्रेस करने वाला है। एक बार आप ट्रेलर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये कितना डरावना है।

कब रिलीज होगी फिल्म? Maa Release date

काजोल की फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी आदि कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

Share This Article