Big News : टिहरी में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Car fell into a ditch in Tehri four people died

Tehri accident : टिहरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

हादसा देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटरमार्ग का है. जानकारी के अनुसार पर सोमवार देर रात बढ़ियारगढ़ से मालगड्डी तल्ला की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

ROAD ACCIDENT IN TEHRI
टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

हादसे में चार लोगों की मौत

रेस्क्यू टीम ने कार से सभी घायलों को बाहर निकालकर बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दर्शन सिंह (68) निवासी मालगढ़ी, धर्म सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) राजेंद्र सिंह पंवार (65) के रूप में हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भयंकर हादसा, बीच सड़क पर पलटी कार

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।