Rudraprayag : रुद्रप्रयाग का सारी गांव बना पर्यटन का सितारा, 50 Home Stay से 250 ग्रामीणों को मिला रोजगार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग का सारी गांव बना पर्यटन का सितारा, 50 home stay से 250 ग्रामीणों को मिला रोजगार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Rudraprayag Sari village

रुद्रप्रयाग जिले के चोपता-तुंगनाथ ट्रैक पर बसा सारी गांव (Sari village) आज उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ग्रामीण पर्यटन और स्वरोजगार का आदर्श मॉडल बन चुका है. यहां के लोग न सिर्फ प्रकृति के बीच सादगी से जीवन जी रहे हैं, बल्कि पर्यटन को अपनी रोज़ी-रोटी का मजबूत ज़रिया भी बना चुके हैं.

रुद्रप्रयाग के सारी गांव में 50 home stay से 250 ग्रामीणों को मिला रोजगार

बता दें रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के सारी गांव में करीब 50 होम स्टे (homestay) संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 41 पर्यटन विभाग में पंजीकृत हैं. इन होम स्टे से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 250 से अधिक ग्रामीणों को रोजगार मिला है. गांव की कुल आबादी करीब 1200 है और यहां 191 परिवार रहते हैं.

home stay in Sari village of Rudraprayag

सारी गांव में सीएम धामी भी कर चुके हैं रात्रि प्रवास

सीएम धामी ने भी इस गांव के महत्व को समझते हुए दिसंबर में अपने दौरे के दौरान सारी गांव में रात्रि प्रवास किया था. सीएम धामी ने गांव के विकास और स्वरोजगार मॉडल की सराहना करते हुए कहा था कि इससे अन्य गांवों को भी प्रेरणा मिलेगी.

स्थानीय लोगों को मिली चूका है सरकार का सहयोग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया था. उत्तराखंड सरकार की दीनदयाल उपाध्याय पर्यटन होम स्टे योजना और ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना के तहत कई स्थानीय लोगों को अनुदान और सहयोग भी मिला है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।