Sports : MI Vs DC मैच में बारिश की संभावना, दिल्ली ने मुकाबले की जगह शिफ्ट करने की कर दी मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

MI vs DC मैच में बारिश की संभावना, दिल्ली ने मुकाबले की जगह शिफ्ट करने की कर दी मांग

Uma Kothari
3 Min Read
MI vs DC MATCH weather-yellow-alert-in-mumbai

Mumbai Weather Today: आज IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। प्लेऑफ के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण हैं।

अगर दिल्ली ये मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर दिल्ली ये मैच जीत जाती है तो कोई भी टीम फिलहाल अभी क्वालीफाई नहीं करेगी। बारिश से ये मैच(Mumbai Weather Today) रद्द हुआ तो इसका ज्यादा नुकसान दिल्ली को होगा।

Mumbai Weather Today: MI vs DC में बारिश की संभावना

दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले चार दिनों के लिए मुंबई में येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। बारिश से मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में मुंबई के पास 15 तो वहीं दिल्ली के पास 14 अंक हो जाएंगे। जिसके बाद दोनों ही टीमों का अगला मुकाबला पंजाब के साथ है। मुंबई अगर पंजाब से मैच जीत जाती है तो ऐसे में दिल्ली बाहर हो जाएगी। फिर चाहे वो आखिरी मैच पंजाब के साथ जीत ही क्यों ना जाए।

दिल्ली ने मुकाबले की जगह शिफ्ट करने की कर दी मांग

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने लिखा, “मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की प्रबल संभावना है कि खेल धुल जाएगा। जिस तरह से स्थिरता की तलाश में और लीग के हित में RCB बनाम SRH के बीच का खेल बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित किया गया है।

उसी तरह मेरा अनुरोध है कि कल (21 मई) का खेल भी किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से जानते हैं कि 21 तारीख को मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।” इसके अलावा BCCI को KKR ने भी चिट्ठी लिखी। जिसमें ये लिखा गया कि बारिश के पूर्वानुमान के बाद भी RCB vs KKR मैच में अतिरिक्त 60 मिनट वाले खेल का नियम क्यों नहीं लाया गया। जबकि अब इसे लागू किया गया है।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी टीमें

  • गुजरात टाइटंस
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • पंजाब किंग्स
Share This Article